जागरूकता वाहन रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में 11 जुलाई, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता वाहन रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि छोटा परिवार खुशहाली का आधार है, बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रखकर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है, मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है यही वजह है कि जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं, ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में 12 मौके मिलेंगे।
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान ब्लॉक करहल, कुचेला, किशनी एवं बरनाहल द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम (महिला नसबंदी, अंतरा एवं पी.पी.आई.यू.सी.डी.) में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं तथा संगिनीयों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया, ब्लॉक बरनाहल से आशा मीरा देवी, संगिनी सुषमा यादव, ब्लॉक किशनी से आशा लक्ष्मी, संगिनी संतोष कुमारी, विकास खंड करहल से आशा अनीता शाक्य, संगिनी शीला देवी तथा ब्लॉक कुचेला से आशा आरती, संगिनी मुन्नी देवी द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्क्रष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से ईशन नदी तिराहे होते हुए भांवत चौराहा, करहल चौराहा, सिंधिया तिराहा, बड़ा चौराहा होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी, रैली का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या नियंत्रित के लिए जागरूक किया जाना था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर. सी. गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सैयद सानिया सोनम एजाज, सुप्रिया गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव राव बहादुर, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, एन.सी.डी. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राज विक्रम सिंह, डी.पी.एम. संजीव वर्मा, डी.एफ.पी.एल.एम. अमरीश पांडेय, परिवार नियोजन विशेषज्ञ सचिन कुमार, रविंद्र सिंह गौर आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!