जानलेवा विद्युत पोल को हटाने को लेकर सोनाडी चौराहे के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर बाजार चौराहे पर जानलेवा बने विद्युत पोल को हटाने की मांग को लेकर रविवार को चौराहे के व्यापारियों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि विद्युत पोल में करंट आने के कारण किसी भी दिन बड़ी से बड़ी घटना घटने की संभावना प्रबल हो गई है। जिससे इस विद्युत पोल को हटाए जाने की अति आवश्यकता है ।इस संबंध में कई बार चौराहे के लोगों के द्वारा बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है प्रदर्शन करने के दौरान शिवप्रसाद मद्धेशिया ,प्रमोद शुक्ला, हिरदेश अग्रहरी, अरुण कुमार मोदनवाल, अरुण कुमार, अमित मोदनवाल, नमन कुमार, रूपचंद्र वर्मा ,शिव प्रसाद उर्फ टिंकू सैनी ,शुभम सिंह, अंशु शुक्ला, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!