जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम ने अखिलेश को “कबीर” प्रतिमा भेंट कर मिशन यूपी फतह की दी अग्रिम बधाई

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

आजमगढ़ की सरजमीं पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के मंच पर सूफी संत की धरती के सपूत एवं जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव ने गुरूवार को सपाइयों का प्रतिनिधित्व किया। बलिराम यादव ने आजमगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव के साथ सूफी संत कबीर की प्रतिमा भेंट कर आगामी मिशन 2022 के फतह की अग्रिम बधाई भी दिया।बलिराम यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमों ने जिले के राजनैतिक हालात की जानकारी लेते हुए सभी तीनों विधानसभा सीटों पर समाजवादी परचम फहराने की जिम्मेदारी भी सौंपी। श्री यादव ने कहा कि युवाओं के भविष्य और छात्र छात्राओं के कैरियर के साथ ही किसानों, व्यापारियों और बेरोजगारों के हितों की रक्षा का जो मास्टर प्लान सपा सुप्रीमों के पास है वही प्लान उत्तर प्रदेश और देश को विकास और समृद्धि के मार्ग पर ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी और फरेब की सियासत के दिन अब लद चुके हैं। इसी का परिणाम है कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगायत पूर्वांचल के सभी जिलों मे समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों की ऑधी चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उत्साहित श्री यादव ने कहा कि मऊ और आजमगढ़ मे आयोजित अखिलेश के कार्यक्रमों मे उमड़ा जन सैलाब जल्द ही प्रदेश मे उनकी सत्ता के आगमन का संकेत दे रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ सपा सुप्रीमों से नाथनगर ब्लाक के सपा के प्रमुख पद के प्रत्याशी एवं युवा सपा नेता कृष्णचन्द्र यादव ‘केसी’, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रामा यादव, सेमरियांवा के ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात किया। इस दौरान हाजी मुस्तफा,राकेश यादव,जितेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, बल्ले सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!