रिपोर्ट
संदीप तिवारी संदेश महल वाराणसी
जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान 2022 के अंतर्गत रंगोली चित्रकारी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहता विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ के प्रांगण में आज 11/1/2022 को प्रारंभ हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख उद्योगपति श्री केशव निधि जालान जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
चित्रकारी की प्रदर्शनी प्रतियोगिता में कुल 83 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं रंगोली प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने अपने मोबाइल कैमरा के द्वारा खींची गई एक से बढ़कर एक फोटो की प्रदर्शनी लगाई
प्रतियोगिता का समापन कल दिनांक 12/1/ 2022 को संपन्न होगा समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह जी होंगे। कल अपराहन 12:00 बजे से प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉक्टर शारदा सिंह फ्री लांस आर्टिस्ट प्रोफेसर सरोजा रानी चित्रकार चित्रकला विभाग महिला महाविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, ललितकला महात्मागांधी काशी विद्यापीठ, श्रीमती दुर्गावती सिंह जिला समन्वयक बालिका शिक्षा,डाॅ अर्चना पाण्डेय अस्सिटेंट प्रोफेसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रकारी फोटोग्राफी का निर्णय कर प्रतिभागियों के कार्यों का उचित सम्मान देंगे।
शुभारंभ के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ श्री क्षमा शंकर पांडे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा संयोजक श्रीमती सरिता राय तूबा नीलम राय आशा कुसुम कला रंणजय सिंह विभोर रघुवंशी अरुण शशि भूषण सिंह आशुतोष मनोज राजन आराधना और राजेश सिंह दोहरी उपस्थित रहे।