जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला सहायता शिविर का आयोजन

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कुलदीप कुमार के निर्देशन में महिला कानूनी सहायता प्रदान करने के विषय पर मां कमला देवी पीतांबरा विद्यापीठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ग्राम पारा सराय तहसील लहरपुर में शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार जायसवाल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई व तहसील द्वारा मदन मोहन वर्मा तथा विद्यालय प्रबंधक ऐश्वर्या प्रताप सिंह व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

दीपक कुमार जयसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला सशक्तिकरण के विषय पर नागरिकों को कानूनी सहायता प्रदान करने संबंधी जानकारी दी गई। महिला सशक्तिकरण के विषय के बारे में तहसीलदार लहरपुर मदन मोहन वर्मा द्वारा विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित समस्त स्टाफ को जागरूक किया गया।आशीष सिंह स्काउट गाइड अध्यापक व अशोक कुमार राणा वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई उपस्थित समस्त आम जन मानस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!