जीटी रोड नेरी ओवर ब्रिज पुल पर असंतुलित ट्रक पलटा

रिपोर्ट ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार पत्र

थाना पिसावा के अंतर्गत जनपद सीतापुर के नेरी मैगलगंज कि ओर से सेब से भरी ट्रक आ रही थी और जीटी रोड नेरी के ओवर ब्रिज पुल पर चढ़ाई के दौरान अचानक सेब से लदा हुआ ट्रक पलट गया जिसमें चालक को काफी चोटील हो गया लेकिन अब चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित है यह ट्रक जम्बू सेब से लोडिंग हुए पुणे महाराष्ट्र को जा रही थी

error: Content is protected !!