अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
लहरपुर सीतापुर प्रतिष्ठित व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश रस्तोगी गोलू की बेटी कृतिका ने नेट परीक्षा दो बार उत्तीर्ण करने के बाद जूनियर रिसर्च फेलोशिप मैं 99 पॉइंट 99% सर्वोच्च अंक पाकर घर-परिवार और समाज का सम्मान बढ़ाया है
2228 अभ्यर्थियों मैं 38 रैंक प्राप्त करके जीआरएफ के लिए चुने गए विशिष्ट 251 अभ्यर्थियों में भी चयनित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है
कृतिका की प्रतिभा क्षमता और अध्ययन के प्रति समर्पण देखकर सभी को हर्ष व्याप्त है सांसद राजेश वर्मा विधायक अनिल वर्मा एमएलसी जासमीर अंसारी भाजपा के पूर्व विधायक सुनील वर्मा भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी प्रमोद बाजपेई भगवानदीन त्रिवेदी विशाल कपूर चेयरमैन हाजी जावेद पूर्व चेयरमैन हसीन खान वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मेहरोत्रा समीर पुरी रवि शाक्य पोनू शुक्ला जियाउर रहमान आदि तमाम लोगों ने कृतिका को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं तथा उसके मंगल भविष्य की कामना की है।