सीतापुर संदेश महल
झरेखापुर-सीतापुर साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष तथा मंडलों का नया अध्यक्ष चुनने जा रही है । ऐसे में हरगांव विधान सभा मे झरेखापुर मंडल अध्यक्ष का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है
हरगांव विधान सभा मे झरेखापुर राजनीति का प्रमुख केंद्र है. ऐसे में सियासी दिग्गजों की नजर झरेखापुर मंडल अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव पर लगी हुई है ।बीजेपी का झरेखापुर मंडल अध्यक्ष पद के लिए भी कई दावेदार है जो विगत कई वर्षों से भाजपा के लिए कार्यकर्ता के रूप में सतत कार्य कर रहे हैं और भाजपा की रीति नीति को भी जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं उन्ही दावेदारों में से मंडल अध्यक्ष झरेखापुर के लिए एक सक्रिय कार्यकर्ता का नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है जो युवा होने के साथ-साथ विभिन्न परिस्थितियों में भी भाजपा का दामन थामे रखा |वह है कौशलेंद्र सिंह | कौशलेंद्र सिंह अपने विद्यार्थी जीवन से ही बीजेपी के निकट रहे हैं | वहीं लगभग दो दशक से विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के साथ साथ बीजेपी के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक व वर्तमान में मण्डल उपाध्यक्ष पद के साथ ही समाज सेवा के कार्य कर अपनी अनूठी पहचान बनाई | इसके अलावा पूर्व मण्डल अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं जिन्हें धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा का आशीर्वाद प्राप्त है, जो उनकी दावेदारी को मजबूत करते हैं इसके अलावा झरेखापुर में
मौजूदा वक्त में राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही के खास माने जाने वाले रोहित मिश्रा झरेखापुर मंडल के अध्यक्ष हैं । मंडल से अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देना चाहते, दुबारा मंडल के पद पर आसीन रहने की जुगत में लगे हुए हैं।तीसरे मंडल महामंत्री प्रवीण शुक्ला जो जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के करीबी माने जाते हैं उनका भी मंडल अध्यक्ष बनने का प्रयास जारी है।