डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर विशाल जागरण का किया शुभारंभ

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संता संदेश महल समाचार

सूर्या ग्रुप के एमडी व समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि भारतवर्ष आरंभ से ही उत्सवधर्मी देश रहा है। इन्हीं त्योहारों के साथ छठ पर्व का अपना एक अलग ही महत्व है। छठ पूजा सूर्य और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित है। हिदू धर्म सूर्य को देवताओं का राजा और ज्योतिष का गुरु भी माना जाता है। सूर्य ही वह देवता हैं जिन्हें प्रत्यक्ष और मूर्तरूप में देखा जा सकता है। प्रात:काल में सूर्य की पहली किरण (ऊषा) और सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण (प्रत्यूषा) को अ‌र्घ्य देकर दोनों का अभिवादन और आभार प्रकट किया जाता है। क्योंकि यही वे शक्तियां हैं जो हमें आजीवन ऊर्जा प्रदान करती हैं।यह बातें उन्‍होने के कर्री व तामेश्‍वरनाथ धाम में छठ पूजा के जागरण कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान कहीं।जागरण कार्यक्रम में पहुंचे सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर भव्य जागरण समारोह का उद्घाटन किया। वहीं डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का आयोजक मंडल और ग्राम प्रधान ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक उनकी टीम के द्वारा विविध प्रकार के भजनों की प्रसतुति की गई। इसे सुन दर्शक भा‍वविभोर हो गए। वहीं झांकी कलाकारों ने बेहतर झांकी का प्रदर्शन करके दर्शकों को मन्‍त्रमुग्‍ध कर दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, ग्राम प्रधान कौशल चौधरी नरेंद्र नाथ भारती, अंकित पाल, अभयनन्‍दन सिंह,राजकुमार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।ऐ

error: Content is protected !!