डा0 अम्बेडकर बाल कल्याण एवं नारी प्रगति सेवा समिति द्वारा संस्कार गीत महोत्सव का आयोजन

 

रिपोर्ट
जयप्रकाश रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश मध्य क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र प्रयागराज उ0प्र0 के सहयोग से डा0 अम्बेडकर बाल कल्याण एवं नारी प्रगति सेवा समिति, बाराबंकी द्वारा शुभम गेस्ट हाउस आवास विकास बाराबंकी में दो दिवसीय संस्कार गीत महोत्सव का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महोत्सव को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को प्रस्तुत करते कलाकार

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता कुमारी सभासद नगर परिषद बाराबंकी रही।
कार्यक्रम मे विजय भोजपुरी एण्ड पार्टी (आजमगढ) ने संस्कार गीतों की प्रस्तुति की गयी। जिसमें विवाह गीत, सोहरगीत, विदाई गीत आदि गीतों की प्रस्तुति मनमोहक रही। इसी दौरान पूजा पाण्डेय एण्ड पार्टी के द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति की गयी।

कलाकार गीत प्रस्तुत करते हुए

सुप्रसिद्ध लोकगीत

सैय्यां मिले लरकइयां मैं क्या करूं

गीत पर कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी भगवान प्रसाद आपने संबोधन में कहा कि कि लोक संस्कृति के अर्थ को समझने में हमे गलतफहमी है, भौतिकता वाद के जीवन में इसे अनपढ़ लोगों के पारम्परिक जीवन शैली से जोड़कर देखा जाता है जो कि गलत है, किसी भी देश की लोक संस्कृति उसके देश की सांस्कृतिक धरोहर स्वरूप होती है। जो कि पिछली पीढ़ी के व्यवहार और नैतिक स्वरूप को आगे आने वाली पीढ़ी में स्थानांतरित किया जाता है। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोक संस्कृति को अनदेखा नही कर सकते है, ये हमारे दिमाग और शरीर को आकार देने के साथ-साथ हमारी माृत भूमि से जोड़े रखने का कार्य भी करती है।

कार्यक्रम में उपस्थित आमजन

कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम निदेशक बीरबल शर्मा ने बताया कि लोक संस्कृति का सम्बन्ध अवसर विशेष पर्व त्यौहार, पूजा, ऋतु आगमन व परिवर्तन, जन्म विवाह, व्रत आदि से सीधा संबंध है। वास्तव ये एक सांस्कृतिक परम्परा है जैसा कि सदियों से चला आ रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित कमेटी पदाधिकारियों सहित मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 एस0पी0 सिंह प्रतिनिधि,उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड उ0प्र0, गुडन किन्नर जिला कमेटी किन्नर कल्याण कमेटी लखनऊ, जे0पी0 रावत पत्रकार, नीरज शर्मा पत्रकार, रत्नेष कुमार पत्रकार, डा0 हरिनाम सिंह, मो0 अहमद, श्रीमती गुलजार, विजय श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर अमर सिंह प्रबन्धक के द्वारा सभी लोगों के प्रति आभार, धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

error: Content is protected !!