डिग्री विहीन संचालित हो रहे दवाखाना मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

क्षेत्र में चल रहे मेडिकल स्टोर व प्राइवेट दवाखाना को ज्यादातर बिना डिग्री वाले संचालित कर रहे हैं। जिसके चलते मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी बिल्कुल मौन हैं ।तहसील रामनगर क्षेत्र में कस्बा रामनगर सहित सहादतगंज ,सूढि मऊ ,महादेवा, सूरतगंज, लालपुर करौता, रानी बाजार ,त्रिलोकपुर ,रानीगंज, गणेशपुर सहित अनेक स्थानों पर चल रहे मेडिकल स्टोर में ज्यादातर कम पढ़े लिखे लोग इसे संचालित कर रहे हैं। बहुत से ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जहां पर लाइसेंस किसी और का है और मेडिकल स्टोर का संचालन कोई और कर रहा है। इसी प्रकार निजी दवाखाना पर ज्यादातर अनभिज्ञ व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो कुछ दिन डॉक्टर के पास रहकर इंजेक्शन लगाना जान लेते हैं ।उसके बाद अपना दवाखाना खोलकर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्राइवेट दवाखाना चलाने वाले सरकारी डॉक्टरों को फेल कर दिया है। क्योंकि इनके दवाखाना पर सभी तरह के बीमारियों की दवा होती है ।इस समय गर्मी के चलते क्षेत्र में तापमान इतना अधिक बढ़ गया कि सरकारी अस्पतालों से लेकर ग्रामीण अंचलों में संचालित निजी दवाखाना पर मरीजों की काफी भीड़ रहती है ।क्योंकि सूर्य की तपन इतनी अधिक थी की लोग पेट दर्द ,बुखार ,सर्दी ,जुखाम सहित अनेक बीमारियों से परेशान हैं। इसके अलावा चिकन पॉक्स ,छोटी चेचक भी क्षेत्र में कई गांव में फैली हुई हैं ।सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ऐसे खतरनाक रोगों से अनभिज्ञ हैं। उन्हें इस संबंध में बिल्कुल जानकारी नहीं है की क्षेत्र में कहां कहां पर चेचक का प्रकोप जारी है। इस विभाग के कर्मचारी बिल्कुल लापरवाह है। जबकि प्रत्येक गांव के लिए परिचारिका व आशा बहू नियुक्त है ।फिर भी अपने क्षेत्र में फैल रहे संक्रामक रोगों के संबंध में जानकारी नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आता है तो यहां पर ना तो डॉक्टर उपलब्ध मिलते हैं और ना ही दवाई ।इसलिए परेशान व्यक्ति मजबूरी बस प्राइवेट दवा खानों का सहारा लेता है ।जहां पर बैठे डॉक्टर लोग मरीजों से मनमाने ढंग से पैसा वसूल करते हैं। तथा असाध्य रोगों से लेकर ऑपरेशन तक सभी कार्य इन दवा खानों पर प्रतिदिन होता रहता है।

error: Content is protected !!