डीएम नवनीत चहल के आगमन से बृजवासियों उम्मीदें

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

चर्चित आईएएस में शुमार नवनीत सिंह चहल को जनपद का जिलाधिकारी बनाये जाने से बृजवासियों में भारी हर्ष का वातावरण है। बृजवासी योगी सरकार का नव वर्ष का तोहफे के रूप में देख रहे है।नवागत डीएम के आगमन की प्रतीक्षा में जनपदवासी पलक-पांवडे बिछाये बैठे है। आज जैसे ही कलैक्टे्रट में निवर्तमान जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा के विदाई समारोह की खबर लोगों को हुई तो अपने प्रिय डीएम के शीघ्र आगमन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी।
संभवत: वह एक-दो दिन में मथुरा आकर पदभार ग्रहण कर लेंगे बतादें कि चंदौली जनपद से स्थान्तरित होकर आ रहे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत चहल देश के उन आईएएस में से है। जिनके लिए जनसेवा सर्वोपरि है। सड़क पर लोगों से संवाद करना, सामान्य व्यक्ति की तरह लोगों की समस्याएं जानने के लिए दल-बल को परे रखकर सामान्य आदमी की ही वेश-भूषा में उनके समक्ष जाकर उनकी प्रक्रिया जानना उनकी आदतों में शामिल है। यही कारण है कि विभिन्न सोशल साइटों पर उनके लाखों फालोवर है।
नये जिलाधिकारी को लेकर लोगों ने सोशल साइडें खंगाल डाली है। जिस दिन उनके तबादले की खबर लगी उस दिन मथुरा के सैंकड़ों लोगों ने फेसबुक पर उनके फोटो के साथ कसीदे गढ डाले। कलैक्ट्रेट में कर्मचारी नये जिलाधिकारी के कडे मिजाज व तेबर की सुनकर स्वयं को उनके अनुरूप ढालने में लगे हुए है। इसके चलते ऑफिस की साफ सफाई कराने में लगे हुए हैं। बीते दो दिनों में अधिकारी-कर्मचारियों ने लम्बित पडी पत्रावलियों पर निवर्तमान जिलाधिकारी से हस्ताक्षर कराकर काफी कार्यों की इतिश्री कर ली है। बताया जाता है। कि कुछ कर्मचारियों से चंदौली फोन मिलाकर जिलाधिकारी श्री चहर के बारे में विस्तृत जानकारी भी कर ली है।

error: Content is protected !!