डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं को आमतंत्रण पत्र देकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में चल रहें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत नगवा ग्राम के दिव्यांगो के घर-घर जाकर आगामी 03 मार्च 2022 को विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र देकर उन्हें प्रेरित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने नगवा ग्राम के दिव्यांग हरिराम,श्रीचन्द्र, रामप्रकाश, उषा देवी, जयकरन एवं मुरलीधर आदि को मतदान हेतु आमंत्रण पत्र देते हुए उपस्थित ग्रामवासियों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनके एक मत का महत्व बताते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव का मतदान आगामी 03 मार्च 2022 को होना है, उस दिन आप सभी सम्मानित मतदाता अपने मतदान बूथ पर जाकर निर्भय होकर किसी प्रलोभन आदि से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और इसका प्रयोग कर हम सब एक अच्छे व्यक्ति/नेतृत्वकर्ता का चुनाव करते है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नगवा और लकाड़ी के 17 दिव्यांगजनों को मतदान हेतु आमंतत्र पत्र दिया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 7156 दिव्यांग मतदाता है, जिनको मतदान के दिन केन्द्र पर लाने के लिए दिव्यांग सहायक और व्हीलचेयर एवं ट्राई साईकिल की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ पर आने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पावें और दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी मदद करेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया, खण्ड विकास अधिकारी रेनु चौधरी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित ग्रामवासी गण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!