रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
डीएम ने मंडी के क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर से धान लेकर आए रामपुर गोकन के किसान रूप सिंह से बात की, किसान ने बताया कि वह 200 कुंतल लेकर आया था, जिसमें 100 कुंटल बिक चुका है, शेष धान बिकने की प्रक्रिया में है, उसे धान बेचने में कोई समस्या नहीं आई। क्रय केंद्र पर अमृतापुर के किसान राजेंद्र सिंह की तोल चल रही थी। डीएम के पूछने पर किसान ने बताया उसे कोई समस्या नहीं है।
निरीक्षण के दौरान डीएम के सम्मुख खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर किसान खजान सिंह अपने धान का सैंपल लेकर पहुंचे। डीएम के पूछने पर विपणन निरीक्षक सोनम सिंह ने बताया कि किसान खजान सिंह सैंपल लेकर उनके पास आए थे, सैंपल की जांच की गई, जो मानक विहीन है। डीएम ने मंडी सचिव को नीलामी प्रक्रिया के जरिए किसान को वाजिब मूल्य दिलवाने के निर्देश दिए। डीएम ने किसानों से बातचीत करके उनका फीडबैक जाना। उन्होंने कहा कि वह मंडी में स्थापित किसी भी क्रय केंद्र पर अपनी सुविधा एवं मर्जी से धान बेचे। मानक की जांच भी वह किसी भी सेंटर पर करा सकते हैं।
डीएम ने देखी नीलामी प्रक्रिया, अपने सम्मुख लगवाई मानक विहीन धान की बोली
इसके बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर की नीलामी प्रक्रिया देखी। डीएम के सम्मुख मंडी सचिव की निगरानी में नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। धान व्यवसायियों द्वारा मानक विहीन धान की अधिकतम बोली 1600 लगाई गई। वही नीलामी के दौरान बिनौरा निवासी कैलाश ने फुटकर 1800 रुपए प्रति कुंतल की बोली लगाई। बोली लगने के दौरान डीएम ने मौजूद किसानों से कहा कि धान के वाजिब मूल्य मिलने पर ही सहमति दें। असहमत होने पर उनके धान की बिक्री नहीं होगी। हालांकि मौजूद किसानों ने अपने धान के वाजिब मूल्य मिलने पर डीएम के सम्मुख ही सहमति दी।