डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की शिकायते

 

रिपोर्ट-घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेशमहल समाचार

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतों को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । अधिकारी द्वय द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए , जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े। तत्पश्चात डीएम व एसपी द्वारा कोतवाली खीललाबाद में शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । इस अवसर पर राजस्व व पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इसी क्रम में जनपद के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल / थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

error: Content is protected !!