डीएम,एसपी ने होली पर्व व शबेबारात को लेकर आयोजित किया पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर।जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से आगामी पर्व होली व शबेबारात के दृष्टिगत शनिवार को जनपद के तहसील धनघटा परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने पीस कमेटी की मीटिंग में भाग लिया । लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया । मीटिंग के दौरान उपजिलाधिकारी धनघटा डाॅ रविन्द्र कुमार, तहसीलदार धनघटा, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!