रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
डीपीआरओ राजेन्द्र प्रसाद नाथनगर ब्लाक के तरयापार मे पंचायत भवन और अतरौलिया उर्फ मठिया पहुंचकर अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किये! अंत्येष्टि स्थल में भारी खामिया देख नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व में तैनात सचिव के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिये।
इसके बाद तरयापार में नवनिर्मित पंचायत भवन और दिव्यांग शौचालय कार्य देख प्रशंशा व्यक्त किये। ग्राम प्रधान और सचिव को शाबाशी दी।
डीपीआरओ राजेन्द्र प्रसाद बुधवार को ग्राम पंचायत तरयापार पहुंचे। जहा नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किये। कम्प्यूटर आपरेटर के लिए कुर्सी, मेज की व्यवस्था कराने और मौजूद रहने की बात कहे। प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे दिव्यांग शौचालय को देखा। बेहतरीन कार्य देखकर सन्तुष्ट दिखे। रैम्प निर्माण करने की बात कही। सचिव शिव प्रकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव की प्रसंसा किये। वहा से अतरौलिया उर्फ मठिया गांव पहुंचे। जंहा 24 लाख की लागत से कुआनो नदी किनारे बने अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया। बाउंड्रीवाल,भगवान शिव की मूर्ति व रंगाई पुताई नही मिला। पूर्व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही। डीटीआर का तेवर देख ब्लाक कर्मी सहमे नजर आए। इस मौके पर एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद,सचिव शिव प्रकाश सिंह,विकास श्रीवास्तव,प्रधान धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव,मुलायम सिंह यादव,बीसी सन्दीप शुक्ला, दिलीप कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।