डीसी मनरेगा के फरमान से नाथनगर ब्लाक के कर्मचारियों में मचा हड़कम्प

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जनपद के डीसी मनरेगा का लिखित फरमान जैसे ही ब्लाक मुख्यालय के पटल से ब्लाक के सचिवों के पास जैसे ही पहुंचा तो ब्लाक के सचिवों के पसीने छुटने लगे और ब्लाक के सचिवों ने अपने ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों व ग्राम प्रधानों को डीसी मनरेगा के आदेशो के तहत ही मनरेगा कार्य कराए जाने का नसिहत देने की बात करते हुए सामने आने से आज पूरे दिन ब्लाक में चर्चा का विषय बना रहा ।
विभागीय सूत्रों की माने तो डीसी मनरेगा का लिखित फरमान आया है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यो के फाईलों पर रोजगार सेवकों व ग्राम पंचायत सचिवों सहित टी ए व अन्य अधिकारियों द्वारा नाम सहित लिखित मोहर व हस्ताक्षर पत्रतवलियों पर होना आवश्यक है । जिससे ग्राम रोजगार सेवक सचिव सहित सभी अधिकारियो व कर्मचारियों की जबाबदेही तय हो सके । डीसी मनरेगा का फरमान जैसे ही आज ब्लाक मुख्यालय पर तैनात नाथनगर के सचिवों को मिला मानो उनके पैर तले की जमीन ही खिसक गयी हो और वह अपने मातहत रोजगार सेवको व अपने ग्राम पंचायत के अध्यक्षों को मनरेगा के तहत नई गाईड लाइन की जानकारी देते दिखे।अब देखना यह है कि डीसी मनरेगा के आदेशों का पालन ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा कितना किया जाएगा यह तो आनेवाला समय ही बताएगा।इस संबंध में जब बीडीओ नाथनगर विजय कुमार पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि डीसी मनरेगा महोदय के आदेशों का पालन हर हाल में सभी को करना होगा।इसमें किसी प्राकर की लापरवही क्षम्य नहीं होगी।

error: Content is protected !!