रिपोर्ट
मो0आसिफ/ मो0 हासिम
बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना मोहमदपुर खाला पुलिस चौकी सूरतगंज अंतर्गत बेलचौराहा स्थिति हनुमान मंदिर निकट बैरगियन लालाब में एक युवक के डूबने की आशंका पर तलाश में पुलिस जुटू हैं। समाचार प्रेषण तक युवक की तलाश नहीं हो सकी थी।घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं युवक का शव बरामद होने के इंतजार में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि लापता लवकुश शराब पीने का लती था। जिसके कारण तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार थाना मोहमदपुर खाला अंतर्गत ग्राम हृदय पुर मजरे दौलतपुर निवासी परशुराम पुत्र देशराज उम्र लगभग 25 वर्षीय जो कस्बा सूरतगंज पंपिग सेट का हेड बनवाने के लिए शुक्रवार को घर से निकला था।

वहीं बैरगियन लालाब के पास पंपिग सेट हेड चप्पल, और साइकिल खड़ी मिली जिससे आशंका जताई जा रही है कि परशुराम लालाब में डूब गया है। परिजनों ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया है। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस परशुराम की लालाब में डूबने की आशंका पर तलाश करवा रही है। सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

पुलिस व्यवस्था के नाम पर मौके पर एक दीवान ही नजर आए।