तिरंगे के अपमान विरोध में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा एक दिवसीय उपवास सहित धरना

रिपोर्ट
भूपेंद्र प्रताप सिंह
मिश्रिख सीतापुर संदेश महल समाचार

हिंदू युवा वाहिनी जिला इकाई द्वारा विकास भवन स्थित धरना स्थल पर 26 जनवरी को लाल किले पर हुए तिरंगे के अपमान के विरोध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह ने कहा लाल किले पर दंगाइयों द्वारा किए गए तिरंगे के अपमान की मैं घोर निंदा एवं विरोध करता हूं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी कार्य किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि तिरंगे का अपमान करने वाले दंगाइयों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। शाम पांच बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के उपवास कार्यक्रम का समर्थन किया। इसके बाद युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह व अन्य पदाधिकारियों को जूस पिलाकर उपवास समाप्त कराया। वहीं नायब तहसीलदार पूजा सिंह ने उपवास पर बैठे पदाधिकारियों का हाल जाना। जिला महामंत्री अभिनव मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर दंगाइयों द्वारा किया गया कृत्य घोर निंदनीय है।

उपवास पर बैठने वालों में उपाध्यक्ष विनीत सिंह चौहान, जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ शैलेंद्र मिश्रा, सुशील शुक्ला, संतोष सिंह, दिलीप त्रिपाठी, मनोज कुमार शर्मा,सतीश गुप्ता,भूपेन्द्र सिंह, गोपाल पांडे, अशोक वर्मा, अनुज राठौर, रविंद्र लोधी, दीपक सिंह, विवेक पांडे,योगेश मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, निर्भय सेन, डॉक्टर प्रणव,पीएम वर्मा,राहुल मिश्रा,मनीष प्रताप सिंह, हरि शरण शुक्ला,अलखकांत श्रीवास्तव, विकास राजपूत,आदर्श मिश्रा, शुभम वर्मा,निर्भय सिंह, सूरज वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा,अभिनव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!