तीन माह से खराब पड़ा थाने का जरनेटर

पंकज शाक्य 

 

किशनी/मैनपुरी-   थाने पर बिजली चली जाने पर आपातकालीन बिजली देने के लिए लगाया गया जरनेटर तीन माह से भी अधिक समय से खराब पड़ा है। वैसे तो थाने पर इन्वर्टर भी लगा है लेकिन वह भी पुराना होने के चलते जल्द ही अपना दम तोड देता है। उसके बाद बिजली न होने पर थाने पर अंधेरा हो जाता है। चुनाव के समय जरनेटर का खराब रहना भी चिंता का विषय है। स्थानीय निवासियों ने थाने पर रात में अपनी शिकायत करने वाले आने जाने लोगों की सुविधा को देखते हुए जरनेटर जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है। वही लोगों का कहना है कि थाने पर रखी फ़ोटो कॉपी मशीन भी खराब है। जिसके चलते कर्मी बाहर से फ़ोटो कॉपी करवाते है। मांग करने वालों में उदयवीर सिंह, सूर्यप्रताप चौहान, देवेश सिंह, नंदू चौहान, राजकुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!