तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर हालत गंभीर विपक्षी को चौकी प्रभारी दे रहे संरक्षण

रिपोर्ट
उमेश बंशल
संदेश महल समाचार

सीतापुर थाना कोतवाली लहरपुर की पुलिस चौकी भदफर क्षेत्र में नशे की हालत में ओवरलोड ट्रक ड्राइवर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप ले घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनन-फानन में नकहा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहित बंसल पुत्र रामसनेही बंसल निवासी मोहल्ला रामनगर थाना कोतवाली सदर उम्र लगभग 22 वर्ष जो अपने ननिहाल जा रहा था। वहीं भदफर चौकी के निकट तेच रफ्तार से आ रही ओवरलोड ट्रक यूपी 31टी 9772 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।जो भदफर चौकी पर खड़ी है।
घटना के लगभग 36 घंटे बाद भी भदफर चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे सुलह समझौता का दबाव बना रहे हैं।
गौरतलब हो कि किसी कोने में अपराध होता है, अंगुलियां सबसे पहले पुलिस पर ही उठती हैं। खस्ताहाल कानून व्यवस्था,सुरक्षा,यातायात संचालन,तफ्तीश में देरी से लेकर, तमाम तरह की नाकामी तक का बोझ ढोने वाली हमारी पुलिस खुद कितनी मजबूत है,यह किसी से छुपा नहीं है।
बात करते हैं भदफर चौकी प्रभारी की तो उन्होंने इंतिहा ही कायम कर दी, जिसका ज्वलंत उदाहरण यह तस्वीर इस बात की गवाह है।

पीड़ित पक्ष को धमकी देते हुए चौकी प्रभारी

घायल परिवार के किसी एक तीमारदार द्वारा विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई न करने के मामले में जानकारी करने पर चौकी प्रभारी भड़क गए और उल्टे ही धमकी देते हुए एक वीडियो स्वयं बनाना शुरू कर दिया। और ऐलानिया धमकी भी देते रहे।अहम पहलू यह है कि चौकी प्रभारी महोदय वीडियो बना रहे हैं।बगल चारखाने की शर्ट पहने हुए जनाब कुर्सी पर बैठे हैं,वह कोई और नहीं बल्कि ट्रक मालिक के मैनेजर है। जिन्हें पूरे सम्मान के साथ कुर्सी दी गई है। जिन्होंने भी चौकी प्रभारी की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को धमकियां देने में कोई कोरी कसर नहीं छोड़ी।
अब देखना है कि पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है यह फिर …………..।

error: Content is protected !!