तेलवारी गांव चिकनपॉक्स की चपेट में स्वास्थ्य टीम ने किया वैक्सीनेशन

अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार

तेलवारी गांव में कई दिनों से करीब 20 लोग चिकनपॉक्स से जूझ रहे हैं। जानकारी के अभाव में ग्रामीण इस बीमारी में तरह-तरह के घरेलू उपचार कर रहे थे। मामला सामने आने पर सीएचसी सिरौलीगौसपुर से डॉक्टरों की टीम बृहस्पतिवार को गांव पहुंची और लोगों को दवाइयां बांटी।
जनपद बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर तहसील के संभावित बाढ़ क्षेत्र के तेलवारी गांव में चिकनपॉक्स से बच्चे-बड़े सभी परेशान हैं। इसके साथ ही ग्रामीण बीमारी से संबंधित जानकारी न होने पर घरेलू उपचार कर रहे थे और जिसके कारण चिकनपॉक्स तेजी से फैल गया। इस भीषण गर्मी में गांव के शिवा, मधु, शिवानी, शिवांसी, देवा, गोलू, खुशी, कृष्णा, शुभम, मोनी, धर्मराज, रामराज, गीता, दुर्गावती, हीरालाल, निशा व रोशनी सहित अन्य लोग 10 दिनों से चिकनपॉक्स से परेशान हैं।सीएचसी अधीक्षक ने गांव में टीम भेज कर पीड़ित लोगों को दवा दिलाई और वैक्सीन भी लगवाई। इस संबंध में अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि पूरे गांव में चिकनपॉक्स के मरीजों को चिह्नित कर दवाएं दी गई हैं, कुछ लोगों का वैक्सीनेशन भी किया गया है।

error: Content is protected !!