त्यौहार हो या कोई अन्य कार्यक्रम अक्सर बिजली रहती है गायब

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी ।पूरे तहसील क्षेत्र मैं विद्युत कटौती चरम सीमा पर है ।रात और दिन मिलाकर कई घंटों की कटौती होती है। जिससे क्षेत्र का उपभोक्ता परेशान है ।चाहे कोई त्यौहार हो या कोई अन्य कार्यक्रम दिन में अक्सर बिजली गायब रहती है। कल कारखाने सहित अनेक प्रतिष्ठानों में बिजली की आवाजाही से बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। 30 अगस्त 2022 को कजरी तीज का त्यौहार है ।लेकिन लोधेश्वर महादेवा में ज्यादातर बिजली गायब रहती है ।दूरदराज से आने वाले शिव भक्तों का यहां पर तांता लगा हुआ है। प्रकाश के अभाव में शिव दरबार में आने वाले शिव भक्त गण परेशान लग रहे हैं। क्योंकि अगर प्राइवेट बिजली की व्यवस्था न हो तो पूरे मेला क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। इस समय जीव जंतु इधर उधर घूम रहे हैं। जिसको लेकर बहुत परेशानी बनी हुई है। दूरदराज से चलकर आए शिवभक्त गण रात्रि में सुकून से विश्राम भी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि सर्प जैसे विषैले जंतुओं का खतरा सदा बना रहता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा भी हवा हवाई साबित हुई इन्होंने कहा था कि देवा की भांति महादेवा में 24 घंटे बिजली रहेगी। लेकिन आज तक विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यहां पर 24 घंटे बिजली कभी नहीं रही। पिछली सरकार में जो घोषणा होती थी उसका पालन जरूर होता था ।लेकिन इस वर्तमान सरकार की सारी घोषणाएं विफल हो रही हैं ।विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बिल्कुल लापरवाह हो गए हैं ।उन्हें शासन प्रशासन, मंत्री, मुख्यमंत्री के आदेश का कोई मायने नहीं रखते हैं ।वह लोग मनमाने ढंग से क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई करते हैं और जब चाहते हैं तो कई दिनों तक बिजली काट देते हैं। लेकिन उपभोक्ताओं के बिल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। उन लोगों का कहना है कि हम लोग समय से विद्युत का बिल जमा करते हैं। फिर भी हम लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलती है। इस समय विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,व पुलिस विभाग किसी भी नेता व अधिकारी की बात न मानकर मनमाने ढंग से काम कर रहा है। जिससे जनमानस को बहुत बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।

error: Content is protected !!