रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा रात्रि में अभियान चलाकर 08 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1 .पारसनाथ पुत्र राम ललित निवासी अहिरौली नयन थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
2. शैदा हुसैन पुत्र अंसार अली निवासी कुर्दा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
3. इंदु उर्फ सतराम पुत्र रामपाल निवासी टूटी नाथपुर
थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
4. , लल्लन पुत्र भगवती प्रसाद निवासी धौरहरा कुंवर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
5. भीम बहादुर पुत्र राम शब्द वर्मा निवासी कथवतिया सवाडीह
थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
6. प्रताप सिंह पुत्र राम लुटावन निवासी कथवतिया सवाडीह
थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
7. रामबेलास पुत्र जवाहिर निवासी बेलघाट थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
8. रामलौट पुत्र राम नरेश निवासी सोनहटी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष पैकोलिया बस्ती , उप निरीक्षक मैनेजर सिंह,
उप निरीक्षक रमेश यादव
उप निरीक्षक ओमप्रकाश भारती हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर चौधरी,
का 0 धर्मपाल यादव , का0 अभिषेक सिंह, का 0 श्याम सिंह यादव ,का 0 जीवन सिंह , का 0 नवनीत यादव म0का0 शैल मिश्रा ,
थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।