द- वैच द- लैब द्वारा बसंतोत्सव पंचमी तिथि पर आराध्य देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन

रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार

द- वैच द- लैब द्वारा ॠतुराज बसंत के बसंतोत्सव में बसंत पंचमी तिथि की पावन बेला पर विद्या,कला, संगीत की आराध्य देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन डॉ अनिल कुमार द्वारा आयोजित किया गया।कांति आमहाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक राष्ट्रभूषण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

गौरतलब हो कि जिला बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के ग्राम बरैया स्थित बाबा पुरवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मेधावी छात्र छात्राओं एवं साहित्यकारों एवं पत्रकारों को डायरी व लेखनी भेंट कर सम्मान किया गया इस दौरान कार्यक्रम मैं उपस्थित क्षितिज इंफ्राटेक जेट स्प्रेन्कलर ड्रिप इररगेशन एंड जलधारा इंटरप्राइजेज प्रमुख श्री राकेश पांडेय द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के विषय पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से अपने संबोधन में बाताया।
कार्यक्रम के आकर्षण में भगवताचार्य पंडित हरीशंकर तिवारी व साथियों द्वारा प्रस्तुत गीत हमारी बार तुम निकले मनमोहन सनम झूठे।इसी कड़ी में ग़ज़ल की प्रस्तुति करते हुए अब्दुल मुईन ने पैगाम देते हुए कलाम पेश किया
मुल्क के दिल की धड़कन है लालकिला,
तेरे दीदार को कोई बहाना मिल जाए। नज़्मो को प्रस्तुत किया।

भारतीय किसान यूनियन भदौरिया के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं दैनिक समाचार अमर भारती के जिला ब्यूरो प्रमुख दीपक सरल के सम्बोधन की उर्जा और सुगमता ने एक सामाजिक सरोकार को संदेश देते पैगाम दिया कि यह मंच प्रतिभावों को पंख देने का प्रमुख साधन है। डाक्टर अनिल वर्मा द्वारा विगत पांच वर्षों से इस कार्यशाला को अंजाम देकर मेधावी विद्यार्थियों को तराशने का कार्य इस तराई क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल है।

error: Content is protected !!