रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
हरियाणा से आ रही अबैध शराब की बरामदगी में गयी पुलिस की मजामत होने का समाचार प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के पथराव से कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है उसके पश्चात पुलिस ने आरोपी और आस पास के लोगों की बुरी तरह सुताई की है। पुलिस ने हमला करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
नौहझील पुलिस को पिछले काफी दिनों से गांव छिनपारई में शिकायत मिल रही थी कि जीवन पुत्र मूलचंद नशे का कारोबार करता है। जिसे लेकर बीती रात इंस्पेक्टर नौझील लोकेश भाटी पुलिस बल के साथ गांव में दबिश देने पहुँचे और दबिश के दौरान जो भी मिला उसे लठियाना शुरू कर दिया लोग समझ पाते रात्रि में तब तक तो कई लोग घायल हो चुके थे इस पुलिसिया तांडव ने बच्चे व रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा और जीवन को अपने साथ पकड़ ले आई जबकि तलाशी के दौरान पुलिस को कोई भी नशे का सामान घर के अंदर नहीं मिला। वही परिजनों ने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व भी जीवन को इलाका पुलिस ले गई थी तब भी कुछ नहीं मिला था और उस पर गाजा रख कर जेल भेज दिया गया था। परिवार पड़ोसी रिश्तेदारों को बुरी तरह लठियाना पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करता है। रात्रि में पुलिसिया तांडव को लेकर ग्रामीण व रिश्तेदारों द्वारा घटना की जानकारी दी गई।
इंस्पेक्टर नौहझील लोकेश भाटी से बात की गई तो बताया गया कि बीती रात खास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जीवन के यहाँ हरियाणा से आ रही अबैध शराब का बड़ा जखीरा उतरने वाला है तो पुलिस ने घेराबंदी कर जीवन के घर मे दविश दे दी दविश की भनक जीवन को लग गयी तो उस ने शराब से भरी गाड़ी को कही छुपा दिया। मगर गाड़ी का नंबर पुलिस के हाथ लग गया है वही दविश देने गयी पुलिस पर भी लोगो ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें हसनपुर चौकी इंचार्ज विपिन भाटी के भी चोंटे आयी है। जिसे लेकर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसमें करीब एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की चर्चा है।
Post Views: 606