रिपोर्ट/- रणजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने रामगांव थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की है।मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी अनुसार रामगांव थाना क्षेत्र के अचाकपुर भगवानपुर माफी निवासी अली हुसैन ने बेटी मीना का विवाह लगभग डेढ़ साल पहले सीतापुर के तंबौर निवासी ताज मोहम्मद के साथ किया था। मीना ने आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख नगद, बाइक व फ्रिज लाने का दबाव बनाया जा रहा था। कई बार कहासुनी हुई। इसी बीच 26 अगस्त को ताज ने फोन कर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मीना के मायकेवाले लगातार समझौता कराने का प्रयास करते रहे,लेकिन ताज नहीं माना। तंग आकर मीना ने देर शाम रामगांव पुलिस को तहरीर दी। रामगांव थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।