दिवंगत साहित्यकारों की याद में चार दिवसीय जन्मभूमि दर्शन यात्रा करेगी प्रस्थान

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

पितृ पक्ष के दौरान दिवंगत साहित्यकारों की याद में चार दिवसीय पूर्वज साहित्यकार-जन्मभूमि दर्शन यात्रा रविवार को संतकवि बैजनाथ उद्यान इंदिरा मार्केट छाया चौराहा से कोठी-हैदरगढ़ क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद यात्रा दल के सदस्य कोठी-हैदरगढ़ क्षेत्र के दिवंगत साहित्यकारों के जन्मस्थली पर पहुंचकर नमन करने के साथ ही साहित्यकार के कृतित्व-व्यक्तित्व पर जन चर्चा करेंगे।यह जानकारी देते हुए यात्रा के संयोजक पंकज ‘कँवल’ ने बताया कि अवध भारती संस्थान, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, आँखें फाउण्डेशन एवं साहित्यकार समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘पूर्वज साहित्यकार-जन्मभूमि दर्शन यात्रा का आयोजन जिले में चार चरणों में किया जाएगा।
प्रथम दिवस 26 सितम्बर 2021 को संतकवि बैजनाथ उद्यान इंदिरा मार्केट छाया चौराहा से ‘पूर्वज साहित्यकार-जन्मभूमि दर्शन यात्रा को मुख्य अतिथि संदीप कुमार गुप्ता अपर जिला अधिकारी बाराबंकी एवं विशिष्ट अतिथि पंकज सिंह उपजिलाधिकारी नवाबगंज द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ‘पूर्वज साहित्यकार-जन्मभूमि दर्शन यात्रा के संरक्षक अवधी के पुरोधा डॉ. राम बहादुर मिश्र, अध्यक्ष प्रदीप सारंग, समन्वयक डॉ. बलराम वर्मा, सचिव डॉ. कुमार पुष्पेंद्र, सह सचिव विष्णु कुमार शर्मा ‘कुमार’ तथा डॉ. विनयदास, अजय सिंह गुरू जी व डॉ. श्याम सुंदर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा दल के सदस्य हैदरगढ़ क्षेत्र के कवि होलराय चौबीसी, जगदीश सिंह ‘नीरद’, शेषपुर दामोदर निवासी विश्वनाथ मिश्र ‘प्रभु लाडले’, प्रसिद्ध कवि धनौली निवासी पं. महेश दत्त शुक्ल तथा क्षेमकरण, सिद्धौर क्षेत्र के बाजपुर निवासी विनोद कृषक, त्रिवेदीगंज क्षे़त्र के संत कवि दूलनदास तथा संत देवीदास आदि कवियों की जन्मभूमि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण-

26 सितम्बर 2021, रविवार, हैदरगढ़ मार्ग
1- कवि होलराय, चौबीसी, हैदरगढ़
2- विश्वनाथ मिश्र ‘प्रभु लाडले’, शेषपुर दामोदर,असंदरा बाजार
3- क्षेमकरण, धनौली
4- महेश दत्त शुक्ल, धनौली, सिद्धौर
5- विनोद कृषक, बाजपुर, सिद्धौर
6- जगदीश सिंह नीरद, हैदरगढ़
7- सन्त दूलनदास, त्रिवेदीगंज
8- संत देवी दास, त्रिवेदीगंज

error: Content is protected !!