रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिला बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठकुरन सिरकौली गाटा संख्या 69 पर देसी शराब का ठेका आवंटित है ।लेकिन देसी शराब का ठेका निर्धारित जगह पर न होकर मरकामऊ चौकाघाट मेन रोड पर दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसके निकट 20 मीटर पर चौराहा भी है। उसी चौराहे से नचनापुर चचरी संपर्क मार्ग भी है ।उक्त चौराहे पर भीड़ भी होती है ।देर रात आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब आने जाने वाले वाहन उस रोड से गुजरते हैं। तो शराब के नशे में नशेड़ी आकर के गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से उपद्रव की कोई कमी नहीं रखते है। गाड़ी का हार्न बजाने पर नशेबाज लोग आकर सामने खड़े हो जाते हैं ।आने जाने वाले राहगीरों को मजबूरन गाड़ी को रोकना पड़ता है ।गाड़ी रुकने के बाद नशे मे धुत्त नशेड़ियों द्वारा व्यक्तियों से गाली गलौज व मारपीट का भी सामना भी करना पड़ता है।आवंटित दुकान मालिक रघुनाथ पुत्र गंगादीन से आए दिन आने जाने वाले राहगीर व नशेड़ियो से विवाद होता रहता है ।आवंटित दुकान मालिक दलित होने के नाते एससी एसटी की धमकी भी देते रहते हैं । हरिजन एक्ट लगवा कर आपकी छवि धूमिल कर देंगे। जबकि कई बार आला अधिकारियों से ग्राम वासियों ने मिलकर शिकायती पत्र दिया है। फिर भी आला अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है ।जिससे यह प्रतीत होता है ।कि दुकान मालिक वअधिकारियों की मिलीभगत है।
देसी शराब का ठेका ठकुरन सिरकौली में जिस जगह आवंटित है ।उस जगह से वर्तमान में चल रहे ठेका के बीच की दूरी लगभग 2 किलोमीटर के आसपास है।देखना यह है कि आला अधिकारियों द्वारा इस संचालित दुकान को अपने निर्धारित जगह पर लाया जा रहा है। या फिर नहीं