रिपोर्ट/- अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर घुले सुशील पुलिस अधीक्षक चन्द्रभान के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान दो जोड़े 1.अंजू पत्नी नीरज निवासी संदना सीतापुर 2.मोहिनी पत्नी शुभम निवासी कोतवाली सदर लखीमपुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दो जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी महिला थाना उ0नि0 पूजा यादव, काउंसलर मांडवी मिश्रा, महिला आरक्षी मंजीता, नीतू, कुसुमलता व ऊषा आदि मौजूद रहे।