वाराणसी मिर्जामुराद। क्षेत्र के खजुरी गांव के पास हाईवे पर गुरुवार को अपरान्ह तीन बजे दो बाइको की आपस मे टक्कर हो गई हादसे में अख्तर हुसैन (30 वर्ष) नामक युवक की मौत होने के साथ ही बाइक पर बैठा शकील अहमद (28 वर्ष) घायल हो गया दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक सवार मौके से भाग निकले।मृतक बीएचयू में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत रहा।
लंका के साकेतनगर निवासी अख्तर हुसैन अपने बगल में रहने वाले मामा के पुत्र शकील अहमद को लेकर मिर्जापुर में हुए बाइक के चालान का जुर्माना जमा करने गया था।मिर्जापुर से दोनों वापस घर लौट रहे थे कि खजुरी के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सफाईकर्मी की बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बाइक हाईवे पर छींटक कर गिर पड़ी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ एस.बी.सिंह व खजुरी चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने आनन-फानन में दोनों घायलों को निजी साधन से समीप के सूर्यांश हास्पिटल में ले गए अख्तर हुसैन की हालत गंभीर होने पर सरकारी एंबुलेंस की मदद से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।