रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिले के धनघटा विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक गणेश चौहान का प्रतिनिधित्व रंग लाना शुरू कर दिया है । वादे की जिम्मेदारी में विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र की समस्या को बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है । विधायक द्वारा क्षेत्र भ्रमण के साथ आवश्यक कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । समस्या विषय के संबंध मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जहां अपनी बात कही जा रही है वही विधानसभा में जरूरी समस्या हल के क्रम मे बतौर मुद्दा बल दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता मे विश्वसनीय विकास की आस जगनी शुरू हो गई है ।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र की मूल समस्या को बतौर प्राथमिकता दूर करने की बात कही गई थी । जिसमे प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ आध्यात्मिक पहचान के साथ बहने वाली सरयू ( घाघरा ) एवं कुआनो नदी के बाढ़ के प्रकोप से बचाना रहा है ।