धरने के 18वें दिन भाकियू किसान ने मंगलामुखी को सौंपा ज्ञापन

हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी तहसील किशनी में भाकियू किसान का तहसील में चल रहा धरना आज अठारहवें दिन भी जारी रहा।इस मौके पर धरना स्थल पर मंगलामुखियों का भी आगमन हुआ।जिलाध्यक्ष ने मंगलामुखियों को धरना स्थल पर ज्ञापन सौंपा दिया।

गुरुवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन(किसान) के गत अठारह दिनों से चल रहे धरने पर दो मंगलामुखी आकर बैठ गए।मंगलामुखी रजनी गुरू जो इस क्षेत्र की प्रधान संचालिका हैं ने जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे से धरने का कारण पूछा।इसके बाद सभी किसानो ने जिलाध्यक्ष की अगुआई में मंगलामुखी को 23 सूत्रीय ज्ञापन सौंप दिया।जिलाध्यक्ष ने कहा की एसडीएम तथा डीएम ने किसानो से बात करना भी उचित नहीं समझा। आप लोग आए हैं तो एक ज्ञापन आपको भी दिया जाएगा।ज्ञापन लेकर दोनो मंगलामुखी एसडीएम रामनारायण से मिलने गए।दोनो मंगलामुखियों ने एसडीएम से कहाकि हमें तो किसान ही पैसे और भोजन उपलब्ध कराते हैं।इसलिए हम किसानो के ऋणी हैं।किसान 18 दिनों से आपके कार्यालय के बाहर बैठे हैं।आपको उनकी हर जायज समस्या को सुनना चाहिए।एसडीएम ने बात सुनने के बाद आश्वस्त किया कि किसानो की बात सुनी जाएगी।पत्रकारों से बात करते हुए रजनी गुरू ने कहा कि यदि प्रशासन ने किसानो की बात नहीं सुनी तो वह लोग भी अपनी पूरी टोली लेकर धरने पर बैठेंगे और लखनऊ तक जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने दोनो मंगलामुखियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समस्या को सुलझाना और सुनना दोनो ही महत्वपूर्ण है।मंगलामुखी भले भी समस्या सुलझा न सकें पर वह लोग उनके धरने पर आए यही अपने आप में सराहनीय है।

error: Content is protected !!