नगर क्षेत्र के 64 संचालित विद्यालयों में 26 शिक्षक विहीन शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
सीतापुर संदेश महल समाचार

नगर क्षेत्र के 64 संचालित विद्यालयों में 26 शिक्षक विहीन विद्यालय संचालित है। जहां शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं।
एक तरफ सरकार ग्रामीण इलाके के विद्यालयों में भर्ती करके कमी पूरी कर रही है, तो वहीं नगर क्षेत्र के विद्यालयों में लगातार शिक्षकों की संख्या घट रही है। नई नियुक्ति व ट्रांसफर न होने से हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। आलम यह है कि नगर क्षेत्र के 26 परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए है। इन विद्यालयों में एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है।
गौरतलब हो कि दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों के जरिये स्कूल खुलवाए जा रहे है। ऐसे में एक शिक्षक को दो-दो विद्यालयों का चार्ज देकर कामचलाऊ तरीके से महज खानापूर्ति कर पा रहा है। लगातार नगर क्षेत्र की हो रही उपेक्षा के चलते शिक्षकों का संकट खड़ा हो गया है।
इन विद्यालयों में नई पोस्टिंग न होने व शिक्षक सेवानिवृत्त होने से मुसीबतें उत्पन्न हो गई है। ऐसे में इन विद्यालयों का महज ताला खुलवाकर खानापूर्ति की जा रही है। आस पड़ोस के विद्यालय के शिक्षकों को संबद्ध करके इनको खुलवाया जा रहा है तो कहीं शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
16 विद्यालय एकल शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। इसमें भी कई विद्यालय अगले साल तक शिक्षकविहीन होने की कगार पर आ जाएंगे। ऐसे में एक तरफ ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी करके पढ़ाई पटरी पर आ रही है तो नगर क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इससे यहां पर पढ़ने वाले नौनिहालों को शिक्षा मिलना मुश्किल हो रहा है।
चारों नगर क्षेत्रों के स्कूलों में हैं 7707 विद्यार्थी
अगर नगर क्षेत्र की बात की जाए तो इसमें सीतापुर, खैराबाद, बिसवां व मिश्रिख इलाके के विद्यालय शामिल हैं।

सीतापुर नगर क्षेत्र में 34 विद्यालय है। सात प्राथमिक व एक कंपोजिट विद्यालय शिक्षकविहीन है।

खैराबाद में नौ विद्यालयों में से तीन प्राथमिक व तीन कंपोजिट विद्यालय शिक्षकविहीन है।

बिसवां में 12 विद्यालयों में सात प्राथमिक व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षकविहीन है।

मिश्रिख में नौ विद्यालय में से दो प्राथमिक व दो कंपोजिट विद्यालय शिक्षकविहीन हो गए है।

चारों नगर क्षेत्रों में 7707 नौनिहाल पढ़ रहे हैं।

42 शिक्षकों की हुई थी मांग

तत्कालीन नगर शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बीएसए को पत्र लिखा था। जिसके जरिए नगर क्षेत्र में 42 शिक्षकों की मांग की गई थी। शिक्षकों की कमी के चलते यह डिमांड पूरी नहीं हो सकी थी। इससे ये विद्यालय संबंद्धीकरण के जरिये कामचलाऊ तरीके से चल रहे हैं।

error: Content is protected !!