रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी। शनिवार के दिन नगर पंचायत रामनगर में अध्यक्ष पद व सभासद के लिए कई प्रत्याशी पर्चा का दाखिला किया ।क्योंकि शनिवार के दिन अक्षय तृतीया तिथि होने के कारण पर्चे का दाखिला लोगों ने किया ।पूर्व चेयरमैन रामचरण पाठक अपने दल बल के साथ तहसील पहुंचकर पर्चे का दाखिला किया ।वहीं पर सत्यदेव शुक्ला ने भी पर्चा दाखिला किया।
कस्बा रामनगर निवासी विजय कुमार मौर्या ने अपने सहयोगियों के साथ तहसील में पहुंचकर पर्चे का दाखिला किया ।उसके बाद वापस आते समय तहसील गेट पर उपस्थित पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हमारी जीत नगर निवासियों की जीत है। अगर नगरवासी सहयोग करेंगे तो मेरी जीत निश्चित है ।जीतने के बाद मैंने जो जनता से वादा किया है उसे निभाएंगे और नगर पंचायत का विकास कार्य प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा ।क्योंकि आप लोगों ने पिछली बार भी अपना सहयोग दिया था। इस बार आप लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक सहयोग देकर मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान करें ।इसी क्रम में दर्जनों सभासद के प्रत्याशी गणों ने भी पर्चा दाखिला किया। गेट से लेकर अंदर दाखिला स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी। जगह जगह पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे ।अगर कोई अंदर प्रवेश करता था तो सुरक्षा में लगे कर्मी पूरी जांच करने के बाद व्यक्ति को अंदर जाने देते थे ।सुरक्षा इतनी सख्त थी की तहसील में कार्यरत बहुत से अधिवक्ताओं को भी अंदर जाने से मना कर दिया। जिनके पास परिचय पत्र था वही प्रवेश कर पाए ।कई वकील इस व्यवस्था से नाराज भी दिखे ।धूप अधिक होने के कारण लोग इधर-उधर पेड़ों की छाया में बैठे नजर आए।