नगला गुलाल में रंजिश के चलते चारा डलने गये बच्चे से मारपीट

 

नितिन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना दन्नाहार के ग्राम नगला गुलाल में रंजिश के चलते चारा डलने गये बच्चे से की मारपीट
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।बताते चले थाना दन्नाहार के ग्राम नगला गुलाल में अर्जुन सिंह पुत्र अनोखेलाल अपने घर से जानवरों को चारा डालने के लिए जा था तभी अचानक गाँव के ही नीरज कुमार पुत्र भीकम सिंह ने पीछे से डंडे से सिर पर वार कर दिया। जिससे पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आयीं है।नीरज व भूपसिंह व शिवराज व अरविन्द और सुभाष पीड़ित के घर पर जाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।बताते चले थाना दन्नाहार के ग्राम नगला गुलाल में अर्जुन सिंह पुत्र अनोखेलाल अपने घर से जानवरों को चारा डालने के लिए जा था तभी अचानक गाँव के ही नीरज कुमार पुत्र भीकम सिंह ने पीछे से डंडे से सिर पर वार कर दिया। जिससे पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आयीं है।नीरज व भूपसिंह व शिवराज व अरविन्द और सुभाष पीड़ित के घर पर जाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

error: Content is protected !!