रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 और 26 मई को होना है, जिसके बाद 27 मई को ग्राम पंचायत समिति की प्रथम बैठक की जाएगी। इस दौरान प्रधान और उनके समर्थकों के जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।दो मई को मतगणना पूर्ण होने के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध होने के बावजूद कई जगहों पर जुलूस निकालने के मामले सामने आए थे।एसपी विजय ढुल ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, सदस्यों एवं उनके समर्थकों से अपील की है कि वह इस अवसर पर संयम का परिचय दें। किसी भी प्रकार का विजय जुलूस पूर्णत: प्रतिबंधित है। डीजे, ढोल, नगाड़ा इत्यादि नहीं बजाएं। हर्ष फायरिंग करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। सभी निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्य इसका शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।एसपी ने समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को इस संबंध में सतर्क दृष्टि रखने एवं आदेश का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गोपनीय रूप से प्रत्येक कार्यक्रम स्थल एवं गांवों में खुफिया पुलिस बल लगाया गया है, जो प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए हर स्थिति से अवगत कराया जाएगा। एसपी ने कहा कि सभी संयमित रहे और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम को नियमानुसार पूर्ण कराने में प्रशासन का सहयोग करे।