नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

आज छाता ब्लॉक में 56 प्रधानों में से 17 प्रधानों की शपथ दिलाई गई यह शपथ खंड विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिलाई गई हाल ही में सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत चुनावों में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधानों को आज शासन द्वारा तय तारीख के अनुसार 25 व 26 मई को गांव के प्राइमरी स्कूल पर शपथ दिलाई गयी वहीं कोरोना जैसी घातक बीमारी के चलते पहली बार नवनिर्वाचित प्रधानों व सदयो को वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन शपथ दिलाई गई । इसी क्रम में आज छाता के बढा गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राकेश व ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पँचायत सेक्रेटरी बृजपाल ने शपथ दिलाई प्रधान ने ईस्वर को साखी मानते हुए गांव में बिना किसी भेद भाव के साथ काम कराने व इसके साथ साथ जल बचाने व कोरोना जैसी महामारी से गांव को निजात दिलाने की भी शपथ ली प्रधान के साथ साथ ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली आज शपथ लेने वालों में ग्राम प्रधान राकेश सहित शिवराज अरूण ठाकुर महाराज सिंह आदि 12 सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!