रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता देहात के नव निर्वाचित प्रधान बॉबी चौधरी के द्वारा छाता देहात में सेनेटाइजर छिड़काव का कार्य करवाया गया। छाता देहात के सभी लोगो ने कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए प्रधान द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करने का आस्वाशन दिया। प्रधान बॉबी चौधरी ने जगह जगह पर मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया। इस दौरान प्रधान बॉबी चौधरी ने छाता देहात के लोगो को समझाया कि आप मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले । छाता देहात के लोगो ने प्रधान को आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा छाता देहात एकजुट है। सरकार के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए है। उसका हम पालन करेंगे। छाता देहात के प्रधान बॉबी चौधरी ने लोगो को समझाया कि सरकार के द्वारा जो भी मदद आएगी आप लोगो तक जरूर पहुचाई जाएगी।इस मौके पर छाता देहात के गणमान्य व्यक्ति समेत सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।