रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी
करहल/मैनपुरी जिला मद्य निषेध अधिकारी मनोज कुमार ने कंपोजिट विद्यालय करहल में निबन्ध एवं दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से नशे से दूर रहने तथा स्वच्छ समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने उपस्थित अध्यापकों, छात्रों तथा अन्य लोगों से कहा कि नशा हमारे घरों में अभिशाप बन चुका है, जिससे निजात पाना बहुत ही आवश्यक है, आने वाली पीढी के लिए नशा बहुत ही घातक है, इससे सभी लोग दूर रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक टबईनवानो, मनोज, किरन, शशि आदि शिक्षक उपस्थित रहे।