जेपी रावत
हरदोई संदेश महल समाचार
गांव खेड़िया बहादुरगढ़ी में शराब के नशे में धुत एक युवक ने खुरपी से गर्दन काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान युवती की निकली चीखों को सुनकर पड़ोसी जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी पत्नी की हत्या कर भाग चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस के मुताबिक गांव खेड़िया बहादुरगढ़ी निवासी मजदूर पेशे का व्यक्ति नीरज पुत्र शंकरलाल शराब पीने का आदी था। आए दिन शराब पीकर घर पहुंचने पर उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था। ससुराल वालों व परिवार वालों के समझाने के बावजूद उसने शराब पीना बंद नहीं किया। मंगलवार की रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा था। इस पर पत्नी रितेश देवी से उसकी कहासुनी और फिर झगड़ा हो गया। इसके बाद रात करीब दो बजे नीरज ने खुरपी से अपनी रितेश देवी की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी और भाग निकला।
करीब पंद्रह साल पहले नीरज की शादी बुलंदशहर जनपद के थाना डिबाई के गांव धीमरी निवासी रामप्रसाद की बेटी रितेश देवी के साथ हुई थी।
रितेश देवी के दो बेटे विकास व कुलदीप 12-13 वर्ष के हैं। दोनों बच्चे सो रहे थे। रात को दंपती के बीच झगड़ा होने पर दोनों की आंख खुल गई थी। रितेश देवी की चीखपुकार जब बच्चों ने सुनी तो दौड़कर वह पास पहुंच गए। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पापा के पैर पकड़कर मां को न मारने के लिए बार-बार कहा, लेकिन पापा ने मम्मी को मार दिया। बच्चों की चीखपुकार का असर भी नीरज पर नहीं हुआ। उसने पत्नी की गर्दन पर खुरपी के कई वार किए। खून से लथपथ शव को देखकर बच्चे बुरी तरह से रो रहे थे। वह यही रट लगाए जा रहे थे- पापा, मां को छोड़ दो…, हमें रोटी कौन देगा? पुलिस व गांव वालों की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी सुबह गांव पहुंच गए थे। पुलिस ने हत्यारोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, जिसकी तलाश जारी है।