नहर में डूबे व्यक्ति को ग्रामीणों ने निकाला मौके पर पहुंची पुलिस

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के ओंछा थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर निवासी मुंशीलाल पुत्र रामस्वरूप उम्र लगभग 75, बर्ष को ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में कानपुर ब्रांच हजारा नहर में डूबे हुए देखा तो ग्राम नगला सलेही के लोगों ने आनन फानन में नहर में डूबे हुए मुंशीलाल को नहर से बाहर निकाला और देखा तो मुंशीलाल के दोनों हाथ बंधे हुए थे और मुन्शीलाल जीवित थे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना ओंछा को देदी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर ओंछा पुलिस पहुंच गई पुलिस ने मुंशीलाल के घर वालों को बुलवाया तो मौके पर मुंशीलाल के परिजन पहुंच गए और मुंशीलाल को अपने घर ले गए ओंछा थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि थाने में इसकी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!