रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
भ्रष्टाचार की चासनी में डूबे नाथनगर के बीडीओ के खिलाफ प्रधानों की सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा दिन भर गूंजती रही। डीएम दिव्या मित्तल के सामने जब प्रधानों ने बीडीओ के कारनामे की पोल खोली तो वे भी अवाक रह गईं। मनरेगा के सामग्री भुगतान में बीडीओ द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए नाथनगर ब्लॉक के प्रधानों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने आरोप लगाया कि बीडीओ ने ब्लॉक का डोंगल एक प्राइवेट व्यक्ति हाथों गिरवी रख कर गैर जनपद में बैठ कर भुगतान लगवाया है। प्रधानों के आरोप को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
नाथनगर ब्लॉक के लगभग सात दर्जन ग्राम प्रधान गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने आरोप लगाया कि नाथनगर के बीडीओ अशोक कुमार श्रीवास्तव के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आरोप है कि पिछले डेढ़ साल से ब्लॉक की अधिकांश ग्राम पंचायतों का मनरेगा के सामग्री का भुगतान नहीं हो सका है। पिछले 5 सितंबर को शासन से जब धन रिलीज हुआ तो बीडीओ ने अपना डोंगल एक प्राईवेट व्यक्ति के हाथों गिरवी रख दिया। इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति के साथ गैर जिले में बैठ कर एक ही सप्लायर फर्म के नाम अधिकांश भुगतान कर दिया। जिसके चलते ब्लॉक के अधिकांश ग्राम पंचायतें भुगतान से वंचित हो गईं। प्रधानों ने आरोप लगाया कि वीडियो के संरक्षण में उक्त व्यक्ति चुनिंदा ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा से मनरेगा का कार्य कराकर भुगतान करा लेता है। बाकी की ग्राम पंचायतों का भुगतान साजिश के तहत रोक दिया जाता है। प्रधानों ने चेतावनी दिया कि यदि बुधवार तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी को बाध्य होंगे। जिलाधिकारी ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए जांच कराकर दोषी वीडियो के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान संघ के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण बहादुर पाल, अंब्रीश पाल, राजमन यादव, शिवनाथ यादव, शमशाद अहमद गामा, सर्वेश सिंह, ग्रीश चंद्र चौधरी, श्रीप्रकाश यादव, राम विजय कन्नौजिया, मुलायम सिंह यादव, मनोज अग्रहरि, संजय यादव, उमेश यादव, सुजीत सिंह, अरुण तिवारी, बिहारी पाल, राजीव यादव, केडी खान, गुड्डी देवी सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।