रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह व युवा मंडल अध्यक्ष अनिल चिकारा के नेतृत्व में थाना प्रभारी किला परीक्षित गढ़ से मिला व मुकदमा अपराध संख्या 399 सन् 2021/ धाराएं 60 आबकारी अधि० 272,273 IPC में हमारे कार्यकर्ता व उसके भाई नानक को झूठा फसाने के संबंध में निवेदन है कि लब्बू पुत्र राजसिंह निवासी मिर्जापुर हमारी भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का ग्राम अध्यक्ष है । इससे पूर्व थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र व चुनाव के समय से रंजिश रखने वाले लोगों द्वारा मिलीभगत से साजिश के तहत फंसाया गया है जबकि भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष से मुलाकात कर अवगत करा दिया गया था की यह शराब का काम नहीं करता है स्वयं की 12 बीघा जमीन व अन्य ठेके पर लेकर खेती बाड़ी कर जीवन यापन करता है तत्पश्चात भी उक्त मुकदमे में झूठा नामजद कर दिया गया है।
पूर्व थाना प्रभारी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण क्षेत्र में बदनाम थे और लब्बू से पैसा चाहते थे लब्बू द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी ने नाम निकालने के बदले पैसा मांगा था । लब्बू ने पैसा नहीं दिया तो लब्बू व उसके भाई नानक को नामजद कर दिया गया ।
आपसे विनम्र निवेदन है कि लब्बू हमारे संगठन का सक्रिय कार्यकर्ता है पूर्णतः निर्दोष है खेती बाड़ी का काम करता है जबकि उसको कमर में दर्द रहने के कारण चलने फिरने में भी दिक्कत होती है। उक्त मुकदमे में इसे झूठा नामजद किया गया है लब्बू और उसके भाई नानक की नामजदगी तत्काल खत्म कराई जाए।
अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो भारतीय किसान यूनियन (तोमर) थाने पर महापंचायत करने के लिए स्वतंत्र होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपके प्रशासन की होगी । इस मौके पर निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे तहसील अध्यक्ष मवाना सोनवीर सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष माजरा शहजाद सैफी युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर इंदरजीत सिंह नगर अध्यक्ष हस्तिनापुर बृजमोहन ब्लॉक सचिव हस्तिनापुर किशनपाल युवा ब्लॉक अध्यक्ष किला मास्टर परवेज गांव अध्यक्ष जयसिंहपुर सोनू गांव अध्यक्ष मिर्जापुर लंबू गांव अध्यक्ष श्यामपुर चौधरी जोगिंदर सिंह गांव उपाध्यक्ष श्यामपुर मेहताब बिट्टू सिंह अशोक कुमार लीलू संतराम देव पाल आदि लोग मौजूद रहे।