हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बिछवां के गांव नगला कुआं से रितेश शुक्रवार को शाम 7:00 बजे के करीब 16 वर्ष की किशोरी घर में रखी नगदी वह जेवर लेकर घर से बिना बताए कहीं गायब हो गई परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका मामले की तहरीर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दी है। थाना क्षेत्र के गांव नगला कुआं निवासी पप्पू पुत्र मुंशी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 16 वर्षीय पुत्री निशा बीते शुक्रवार की शाम 7:00 बजे घर में रखे करीब ₹6000 नगद व तीन अंगूठी एक चैन व पायल लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई है पुत्री को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। परेशान होकर पीड़ित ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।