नामांकन प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएं- डीएम

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ नामांकन स्थलों का निरीक्षण करते हुए रिटर्निंग अधिकारियों,सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएं, नामांकन प्रक्रिया में आरक्षण का ध्यान रखा जाए, नामांकन कक्ष में वीडियोग्राफर नामांकन अवधि में पूरे समय उपस्थित रहकर प्रत्येक गतिविधि की रिकॉर्डिंग करें, मतदाता सूची, रजिस्टर, चालान की प्रतियां, नामांकन प्रपत्र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें, नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने वालों से निर्धारित धनराशि जमा कराने के उपरांत ही नामांकन पत्र उपलब्ध कराये जाएं, जितने नामांकन पत्रों की बिक्री हो, जो नामांकन दाखिल किए जाएं, उनका विवरण पंजिका में अंकित किया जाए। उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी दशा में प्रवेश न करें, 200 मीटर की परिधि के भीतर कोई भी वाहन न जा सके, सिर्फ नामांकन पत्र लेने वाले, नामांकन पत्र जमा करने वाले व्यक्ति ही प्रवेश करें, नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ 03 अन्य व्यक्ति कुल 04 व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करने के लिए अधिकृत होंगे इसके अलावा कोई भी व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा।श्री सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के नामांकन तहसील सदर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एवं वार्ड नंबर 01 से 08 तक के सदस्य पद के नामांकन तहसील स्थित कक्ष संख्या-11 में, वार्ड संख्या 09 से 16 तक के नामांकन न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष संख्या-05 में, वार्ड नंबर-17 से 24 तक के नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष संख्या-06 में तथा वार्ड नंबर 25 से 32 तक के नामांकन तहसील स्थित कक्ष संख्या-04 में प्रस्तुत किए जा सकेंगे, ज्योति खुड़िया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय तहसीलदार कक्ष संख्या 03 में एवं वार्ड संख्या-01 से 10 तक के सदस्य पद हेतु नामांकन तहसील स्थित नजारत कक्ष संख्या-08 में, नगर पंचायत भोगांव के अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी भोगांव के कक्ष संख्या-08 में, वार्ड संख्या-01 से 16 तक के नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष संख्या-06 में, नगर पंचायत बेवर के अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय तहसीलदार भोगांव कक्ष संख्या-02 में एवं वार्ड संख्या-01 से 15 तक के सदस्य पद हेतु नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष संख्या-05 में जमा होंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि नगर पंचायत किशनी के अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी किशनी, वार्ड संख्या-01 से 10 तक के सदस्य पद के नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार किशनी कक्ष संख्या-09 में, नगर पंचायत कुसमरा के अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय तहसीलदार किशनी, वार्ड संख्या-01 से 10 तक के सदस्य पद के नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार किशनी कक्ष संख्या-10 में, नगर पंचायत कुरावली के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी कुरावली कक्ष, वार्ड संख्या-01 से 15 तक के सदस्य पद हेतु नामांकन कार्यालय खंड विकास अधिकारी कुरावली कक्ष, नगर पंचायत घिरोर के अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय उप जिलाधिकारी तहसील घिरोर, वार्ड संख्या-01 से 11 तक के सदस्य पद हेतु नामांकन न्यायालय कक्ष तहसीलदार घिरोर, नगर पंचायत करहल के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी तहसील करहल, वार्ड नंबर-01 से 15 तक के सदस्य पद हेतु नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी तहसील करहल, नगर पंचायत बरनाहल के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन न्यायालय तहसीलदार तहसील करहल एवं वार्ड संख्या-01 से 12 तक के सदस्य पद हेतु नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार तहसील करहल के कक्ष में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

error: Content is protected !!