नाव पलटने से तीन बच्चों की मौत पुलिस चला रही रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन

रिपोर्ट/- धनंजय मिश्रा सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल समाचार

मोहम्‍मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में सुमली नदी में नाव डूबने से तीन बच्‍चों की मौत हो गई। वहीं,कई अन्‍य के लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लोग दंगल देखने जा रहे थे।इसी बीच सुमली नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गई।सूचना पर मौके पर डीएम,एसपी समेत अधिकारी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।घटना के समय नाव में करीब दो दर्जन से भी ज्‍यादा लोग सवार थे।मिली जानकारी के अनुसार जहां नांव को रामू गोड़या नाव चला रहा था। नाव पलट गई । जिसमें 5 बच्चे लापता है। नांव कुल 21 लोग सवार थे। जिसमें से एक लड़की वह एक लड़का गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। जिन्हें सीएससी सूरतगंज पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आगे 3 बच्चों की तलाश जारी है। पुलिस टीम व गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!