हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की घोषणा होने के फलस्वरूप समस्त नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सदस्यों के नाम-निर्देशन जमा करने हेतु दि. 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नियत है, क्योंकि नाम-निर्देशन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है, इसे दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे ताकि प्रत्याशियों को उपर्युक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि नगर निकायों के अध्यक्ष, सदस्यों के उम्मीदवारों को निकायों की अदेयता प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित कार्यालय यथा- तहसील, नगर पालिका, नगर पंचायतों के कार्यालय दि. 16 अप्रैल दिन रविवार सार्वजनिक अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।