निर्माण से लेकर आज तक सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला जिम्मेदार बने अनजान

 

रिपोर्ट/- ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल

सीतापुर( संदेश महल )पिसावां ब्लाक के अंतर्गत बरम्होली ग्राम का जहां पर सामुदायिक शौचालय लगभग एक साल से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है। जिम्मेदार लोगों के ग़ैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। कोई वर्तमान प्रधान जी कह रहे हैं कि अभी शौचालय अधूरा है। पूर्ब प्रधान जाने सूत्रों की माने तो सामुदायिक शौचालय जब से बना हैं तब से आज तक इसका कभी ताला नही खुला
ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि अगर ताला नही खुला है तो गलत है हम जांच कर कार्यवाही करंगे।

error: Content is protected !!